बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े पर मारपीट का आरोप

0

कर्नाटक के सिरसी में बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल के स्टाफ पर हमला करने का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज में हेगड़े हॉस्पिटल कर्मचारी को धक्का देते और उसके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सांसद अनंत हेगड़े की मां भर्ती थीं और वह उनसे मिलने गए थे। हॉस्पिटल जाने पर उनके किसी रिश्तेदार ने बताया कि डॉक्टर उनकी मां की ठीक तरह से देखरेख नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि इसी से गुस्सा होकर अनंत हेगड़े ने हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों को धक्का दिया और उनके साथ हाथपाई की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को हुई घटना में डॉ मधुकेश्‍वरा जीवी, डॉ बालचंद्र और डॉ राहुल मार्शकर सांसद के गुस्‍से का शिकार बने। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। नाराज डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

https://youtu.be/A4OA759CCcc

Previous articleअर्जुन रामपाल की आंख में लगी चोट, कहा- देखने में हो रही है दिक्कत
Next articleअखिलेश गुट ने की समाजवादी पार्टी के बर्खास्त अध्यक्षों की बहाली