भोपाल: आनंदीबेन पटेल ने ली मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ

0

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार (23 जनवरी) को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली।

PHOTO- ANI

बता दें कि, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने मंगलवार सुबह भोपाल में राजभवन में एक समारोह में आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहें।

सरला ग्रेवाल के बाद आनंदी बेन पटेल मध्य प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल हैं, सरला ग्रेवाल मार्च 1989 से फरवरी 1990 तक प्रदेश की राज्यपाल रही थीं।

गौरतलब है कि, गुजरात के विधानसभा चुनाव के दौरान जब आनंदी बेन पटेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था तभी से उन्‍हें कोई और पद दिए जाने की सुगबुगाहट थी। इसी फैसले के तहत अब गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है।

Previous article‘BJP मुस्लिम मुक्त भारत बनाना चाहती है और RSS दलित मुक्त भारत’
Next articleदावोस: दुनिया की टॉप कंपनियों के CEOs से मिले PM मोदी, बोले- ‘भारत का मतलब बिजनेस’