कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम बादल के ख़िलाफ़ लंबी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अमरिंदर चुनावों में लांबी सीट से बादल को चुनौती पेश करेंगे।
Have decided to fight Punjab Elections 2017 from Lambi. Will make it official soon
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 14, 2017
जबकि इससे पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अमरिंदर सिंह के बीच सोशल मीडिया पर हो रहे एक दूसरे का वार एक नए स्तर पर पहुंच गया था। जिसमें केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा दी गई खुली बहस की चुनौती को स्वीकार कर लिया है।
कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केजरीवाल के लिए ट्वीट करते हुए लिखा ‘इस तरह चिल्लाने में कोई बहादुरी नहीं है अगर साहस है तो खुली बहस में आओं और सामना करों। मैं तुम्हें चुनौती देता हूं। समय, जगह तुम चुन लो।’
Now that you’ve shot your mouth, don’t scoot like you typically do!Show courage & come for an open debate. Choose the time, place & platform https://t.co/e9yfDIrBd4
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 24, 2016
इस ट्वीट के फौरन बाद केजरीवाल ने बिना समय गवाए कैप्टन अमरिन्दर सिंह को जवाब देते हुए लिखा ‘सर मैं आपकी चुनौती को स्वीकार करता हूं। इसके साथ ही मैं सुझाव देता हूं कि आप इस डिबेट में एच एस फुलका, जरनैल सिंह, भगवंत और गुरप्रीत को वक्ताओं के तौर पर रखे। समय और जगह आपकी इच्छानुसार।’
I accept ur challenge sir. I suggest 4 names- H S Phoolka, Jarnail Singh, Bhagwant or Gurpreet. Speaker, date, time, place of ur choice https://t.co/lYrOMgEET3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 24, 2016