केजरीवाल में “दूरदृष्टि की कमी” है, वह लोगों को हर कदम पर “मुर्ख” बना रहे हैं: अमरिंदर सिंह

0

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में “दूरदृष्टि की कमी” है।

उन्होंने ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली के लोगों से किए वादे को पूरा नहीं किया।

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अमरिंदर ने छात्रों के साथ ‘कॉफी विद कैप्टन’ के अंतिम चरण के दौरान कहा, “केजरीवाल के पास दूरदृष्टि नहीं है और वे ऐसे वादे करते हैं जो अदूरदर्शी हैं और जिन्हें लागू नहीं किया जा सकता। पंजाब के लोग ऐसे आईएएस अधिकारी नहीं चाहेंगे जो धरना पर बैठें। अगर आज चुनाव हो जाए तो केजरीवाल हार जाएंगे।”

दिल्ली में केजरीवाल के “लोकलुभावन कदमों” पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि वह लोगों को हर कदम पर “मुर्ख” बना रहे हैं।

पंजाब में अगले वर्ष महत्वपूर्ण असेम्ब्ली चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी, जिसने पिछले लोकसभा चुनाव में चार सीटें जीतकर सबको हैरान कर दिया था, इस चुनाव को जीतने केलिए पूरी कोशिशें शुरू कर दी है।

Previous articleKashmir on the boil as class XI student killed in army firing, 5th death in four days
Next articleModi government warns Press Council of India not to behave like judiciary