भारतीय मूल के बॉबी जिंदल, निकी हेली भी हो चुके ट्रंप के अपमान का शिकार

0

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आए लोगों की लंबी सूची में भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल एवं निकी हेली और भारतीय मूल के एक पत्रकार शामिल हैं।

Photo courtesy: jansatta

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदारी की घोषणा के बाद से जिन लोगों, स्थानों एवं चीजों का अपमान किया है न्यूयार्क टाइम्स ने उनका संकलन किया है। इस संकलन में यह बात कही गई है।

ट्रंप ने लुइसियाना के पूर्व गवर्नर जिंदल का अपमान करते हुए उन्हें कमजोर उम्मीदवार करार दिया था और कहा था कि उन्होंने चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम समर्थन प्राप्त किया, न्यू हैम्पशााय में पंजीकरण के लिए 1000 डॉलर खर्च किए और अगले दिन अपनी दावेदारी वापस ले ली। कितनी निरर्थक सी बात है।

उन्होंने दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निकी के बारे में कहा, दक्षिण कैरोलिना के लोग निकी हेली को लेकर शर्मिंदा हैं। ट्रंप ने सीबीएस न्यूज में भारतीय मूल के पत्रकार सोपान देब का अपमान करते हुए उन्हें बेईमान पत्रकारिता करने वाला, झूठा और बेईमान कहा था।

जनसत्ता की खबर के अनुसार,  समाचार पत्र ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दावेदारी की घोषणा के बाद से ट्विटर के माध्यम से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों, पत्रकारों, समाचार संगठनों, देशों, नील यंग के एक गीत और ओवल आफिस में एक पाठ मंच तक का अपमान किया है।’ द टाइम्स ने उन 281 लोगों, स्थानों एवं चीजों की ‘संपूर्ण सूची’’ तैयार की है जिनका ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए खड़े होने की घोषणा करने के बाद से ट्विटर के जरिए अपमान किया है।

Previous articleAamir, Salman, Akshay’s special message to soldiers on Diwali
Next articleRatan Tata asks top executives to focus on business, market leadership