शाहरुख़ की अमेरिका में हिरासत के बाद, ब्रिटैन ने सरोद वादक अमजद अली खान को वीसा देने से इनकार किया, दोनों के नामों में खान

0

सरोद वादक अमजद अली खान ने ब्रिटिश वीजा न मिलने पर शुक्रवार को आश्चर्य प्रकट किया है. खान ने ट्वीट किया और कहा, ‘मैं हैरान और चकित हूं.’ वह लंदन में सितंबर में आयोजित होने वाले (रॉयल फेस्टिवल हाल) में प्रस्तुति देने वाले थे.

उन्होंने कहा, वीजा से इंकार उन कलाकारों के लिए अत्यंत दुखद है, जो प्यार और शांति का संदेश फैला रहे हैं. वह 1970 से ही लगभग हर साल ब्रिटेन में प्रस्तुति दे रहे हैं. ‘वीजा खारिज किए जाने से दुखी हूं.’

बता दें, अमजद अली खान शास्त्रीय वादक हैं और वह सरोद बजाते हैं. खान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2001 में देश के दूसरे सर्वोच्च स्तर के नागरिक सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Previous articleNehru is to be blamed for Kashmir situation, says Kailash Vijaywargiya
Next articleBook those raising anti-national slogans in Jammu and Kashmir: DGP