“आईपीएस… जबरिया रिटायर्ड”: सरकार की कार्रवाई के बाद अमिताभ ठाकुर ने बदली अपने घर की नेम प्लेट, तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

0

सेवाकाल पूरा होने से पहले ही रिटायर कर दिए गए आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अब अपने घर की नेम प्लेट बदल दी है। उन्होंने नाम के साथ ही पद की जगह जबरिया रिटायर लिखा है। अमिताभ ठाकुर के साथ उनकी नेम प्लेट की नई तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे उन्होंने खुद शेयर किया हैं।

अमिताभ ठाकुर

दरअसल, लखनऊ के गोमती नगर में अपने घर के बाहर अमिताभ ठाकुर ने एक नेम प्लेट पर जबरिया रिटायर्ड (जबरदस्ती रिटायर) लिखा है। इसकी एक तस्वीर को ठाकुर ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “अमिताभ ठाकुर, आईपीएस (जबरिया रिटायर्ड)”

उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि, अमिताभ ठाकुर को जबरदस्ती वीआरएस दे दिया गया है।

गौरतलब है कि, आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को गृह मंत्रालय ने समय से पूर्व अनिवार्य रूप से सेवानिवृत करने का आदेश दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी पत्र में लिखा है कि सीनियर आईपीएस (IPS) अधिकारी अमिताभ ठाकुर 17 मार्च 2021 आईआर-1929 को लोक सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्‍त न पाते हुए, अखिल भारतीय सेवाएं (डीसीआरबी) नियमावली-1958 के नियम 16 के उप नियम-3 के अंतर्गत लोक हित में तत्‍काल प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवा निवृत्‍त किए जाने का निर्णय लिया है।

अमिताभ ठाकुर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। सरकार के इस आदेश पर ट्वीट करके उन्होंने लिखा था कि मुझे अभी-अभी वीआरएस (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ। सरकार को अब मेरी सेवाएं नहीं चाहिए। जय हिन्द!

उत्तर प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने के साथ ही उनके खिलाफ लखनऊ में केस भी दर्ज करावाया था। इसके बाद अखिलेश यादव सरकार ने उनके खिलाफ भी केस दर्ज कराया।

Previous articleभारत बंद LIVE: किसानों का प्रदर्शन शुरू, प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक किया गाजीपुर बॉर्डर; अमृतसर समेत कई जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम
Next articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने कई बड़े पुलिस अधिकारी हटाए