राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, अमित शाह के बेटे की संपत्ति के रहस्यमय विकास में भागीदार होने का लगाया आरोप

0

बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की अभूतपूर्व तरीके से बढ़ी संपत्ति की रहस्यमय प्रगति में सहयोग का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोदार हमला बोला।

गुजरात के दाहोद जिले के देवगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि चौकीदार बनना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी चौकीदार हैं या फिर भागीदार।

इसी पर राहुल गांधी ने कहा कि आपके पास एक गुजराती है, जो सिर्फ कुछ महीनों में 50,000 रुपये से 80 करोड़ रुपये में अपनी संपत्ति को बढ़ाने की कला जानता है। लेकिन यह प्रधानमंत्री इस पर कुछ नहीं बोलते हैं वे चैकीदार नहीं बल्कि एक भागीदार है। यहां उन्हांेने अमित शाह के बेटे जे शाह की संपत्ति के रहस्यमय विकास बारें मे इस पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा मोदी ने कालेधन को सफेद करवा दिया। इसके बाद बिना सलाह किए जीएसटी लागू भी कर दिया। इससे छोटे व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हुए और 30 लाख युवा बेरोजगार हो गए। कई छोटे उद्योग बंद हो गए।’

राहुल गाँधी का गुजरात में प्रधानमंत्री पर बड़ा वार, कहा, "मोदी जी चौकीदार नहीं बल्कि (अमित शाह के बेटे के करोड़पति होने में ) भागीदार हैं। "

Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 11 October 2017

Previous articleआरुषि-हेमराज हत्याकांड: तलवार दंपति की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
Next articleJ&K: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पोस्टर में इंदिरा गांधी और लता मंगेशकर के साथ अलगाववादी नेता का छपा फोटो