वीडियो: अमित शाह ने दी परिवारवाद की नई परिभाषा, कहा नेताओं के रिश्तेदारों को MP और MLA का टिकट देना परिवारवाद नहीं

0

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में पार्टी का घोषणापत्र लोक संकल्प पत्र नाम से जारी करते हुए दावा किया कि इस बार यूपी में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान पत्रकार वार्ता में अमित शाह ने अलग-अलग मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।

पिछले दिनों टिकट बंटवारें को लेकर पार्टी अध्यक्ष पर कई आरोप पार्टी के भीतर से ही लग रहे है। जबकि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तो पार्टी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। राजनाथ सिंह के बेटे को टिकट देने के मामले में बीजेपी अध्यक्ष को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।

इसके अलावा रिता बहुगुणा जोशी की बहन विजय बहुगुणा को टिकट और हुकुम सिंह की बेटी को टिकट देने के कारण पार्टी परिवारवाद के सवालों से बचती आई थी।

एक पत्रकार के सवाल पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने परिवारवाद की नई इबारत पेश की उन्होंने कहा कि MP और MLA का टिकट देना परिवारवाद नहीं हैं। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष ने और भी कई मुद्दों पर पत्रकारों का जवाब देते हुए घोषणा पत्र जारी किया।

Previous articleCourt reserves order on DDCA’s plea against Kejriwal, Kirti Azad
Next articleWith dream to form government in Goa, PM Modi addresses ’empty’ ground in Panaji