नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूर्वोत्तर में विरोध-प्रदर्शन तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रद्द किया मेघालय और अरुणाचल प्रदेश का दौरा

0

विवादित नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है। विरोध प्रदर्शन के चलते राज्य में यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। ट्रेनों के साथ-साथ गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ जाने वाली कई उड़ानें भी रद्द हुई हैं। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार और सोमवार को पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और अरुणाचल प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दिया है।

अमित शाह
फाइल फोटो: (AP News)

अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय रद्द किया गया है जब मेघालय और असम में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री का पूर्वोत्तर का दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई। मेघालय की राजधानी शिलांग के निकट स्थित पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी के पासिंग आउट परेड में रविवार को अमित शाह को शामिल होना था और अरूणाचल प्रदेश के तवांग में एक समारोह में सोमवार को शिरकत करनी थी।

असम में इस नागरिकता कानून के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और इस दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार को संसद ने इस कानून को पारित किया था और गुरूवार की रात राष्ट्रपति ने इसे अपनी मंजूरी दे दी। असम में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है और प्रदर्शन तथा हिंसा को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न जिलों में सेना ने फ्लैग मार्च किया है।

पिछले दो दिनों में प्रदर्शनकारियों ने शिलांग में विभिन्न वाहनों एवं दुकानों को आग लगा दी। असम को पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार माना जाता है। अधिनियम के अनुसार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक यहां आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई समुदाय के लोगों को यहां अवैध प्रवासी नहीं माना जाएगा और उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी।

भारत में पांच साल या इससे अधिक समय से रह रहे इन छह समुदायों के शरणार्थियों को इस कानून के अनुसार देश की नागरिकता प्रदान की जाएगी  हालांकि, पहले 11 साल रहने के बाद नागरिकता दी जाती थी। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleउत्तर प्रदेश: सरकारी गौशाला में 9 गायों की मौत, दो कर्मचारी निलंबित
Next articleSalman Khan once again lashes out at Arhaan Khan for ‘on the road’ comments about Rashami Desai, former Bigg Boss contestant Kamya Punjabi calls Arhaan ‘sick’