अमित शाह को ट्वीटर पर पीएम मोदी की तारीफ करना भारी पड़ गया। गैस के दामों पर 50 की बढ़ोत्तरी करने के बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल से 2 रुपये कम कर दिए जिसे अमित शाह ने बढ़ाचढ़ कर ट्वीटर पेश किया। उन्होंने लिखा कि आम आदमी को राहत देने के मामले में मोदी सरकार सबसे अव्वल है। इसलिए अंर्तर्राष्ट्रीय मूल्य के प्रभाव को देखते हुए किसानों और आम आदमी को राहत दी जा रही है।
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय मूल्य के प्रभाव को कम कर आम आदमी और किसानों को राहत देना मोदी सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 4, 2017
आम आदमी आज सरकार की तानाशाही नीतियों का शिकार होकर बैचेने है। अर्थव्यवस्था ने अपना दम तोड़ दिया है और पार्टी अध्यक्ष इसे आम आदमी की राहत बता रहे है। पेट्रोल पर 2 रुपये कम करने पर अमित शाह ने ट्वीटर पर लिखा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय मूल्य के प्रभाव को कम कर आम आदमी और किसानों को राहत देना मोदी सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है। इतना सुनने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने अमित शाह के हंेडल पर ही खरी खरी सुनाना शुरू कर दिया। एक से बड़कर एक टिप्पणी अमित शाह को लोगों ने सुनाई।
गेस सिलेंडर के भाव 50 रुपये बढ़ा कर आम आदमी को दर्शाता है एक तरफ 2 रुपये कम करके 50 रुपये लेलेगे इसको बोलते है गुजराती दिमाग कियो सर जी
— सुरेश सिंह?? (@suresh_542) October 4, 2017
रेल किराया तो हवाई जहाज के बराबर पहुचा दिया जूमलेन्द्र मोदी जी ने??
— आम आदमी (@EKawaaj) October 4, 2017
ये बहुत अच्छा जोक है हस्ते हस्ते पेट में दर्द हो गया यार कृपया ऐसे जानलेवा जोके न करें धन्यबाद
— peeyush srivastava (@peeyushsri1978) October 4, 2017
भाई इससे अच्छे बुरे दिन थे
— Ankesh yadav (@AnkeshyaYadav) October 4, 2017
2 रुपया सस्ता हो गया, मेरे जैसे आम आदमी इतना खुस पहले कभी नही हुआ, अब आम आदमी अमीर हो जाएगा। मैं भी सोच रहा हूँ कि एक bmw कार ले लू???????
— Asheesh Pandey ?? (@Asheesh_Pandey1) October 4, 2017
अमित भाई सिर्फ चुनावी जुमला है जनता सब जानती है
— Ratan Tiwari (@ratan_tiwari) October 4, 2017
परिवर्तन जरुरी है, बहुत हुआ जुमले की वॉर, अबकी बार महंगी सरकार, 2 रुपिया कम कर के आजादी के बाद भारत में सबसे कम दाम के पेट्रोल मिल रहा है।
— Indian (@Indian57712109) October 4, 2017
https://twitter.com/saifkhansdp/status/915505646698618880
कभी पेट्रोल डीजल, कभी सब्जियां, कभी गैस सिलेंडर, पर महंगाई बढा देते हो, ये मोदी प्राथमिकता दर्शाता है/जनता तुमको गालिया देती है, समझे !!
— anaam Ibrahim ansari (@momohsinansari4) October 4, 2017
2 रूपये कम हुए है उपलब्धि ऐसे बता रहे है जैसे 20 रूपये कम कर दिया हो
— Ankesh yadav (@AnkeshyaYadav) October 4, 2017
लगातार एक के बाद एक हमला बीजेपी पर देश को इस हाल में पहुंचाने के लिए किया जा रहा है लेकिन इन सबके बावजूद बीजेपी हालात को बेहतर दिखाने का प्रयास कर रही है। नई नौकरियां नहीं बनी है जबकि पुरानी लाखों नौकरियां लोगों की जा चुकी है। रोजगार बंद होने के कगार पर पहुंच रहे है और सरकार गाय बचाने के अभियान में व्यस्त है।
आपको बता दे नोटबंदी के बाद लगातार गिरती जीडीपी और चरमरा रही अर्थव्यवस्था के कारण मोदी सरकार अब विपक्ष के साथ-साथ अपने घर में भी घिरती नजर आ रही है। पिछले दिनों देश की अर्थव्यवस्था की ‘‘बदहाली’’ पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को घेरने के बाद अब बीजेपी के एक और पुराने दिग्गज अरुण शौरी ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।