बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई प्रधानमंत्री की बीए और एमए की डिग्री

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर उठाए सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्रियां सार्वजनिक कर दी।

अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री की डिग्री को फर्जी बताकर एक सफेद झूठ को सच बताकर बेवजह के विवाद को तूल दे रहे हैं।

अमित शाह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और गुजरात विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की है। अमित शाह ने जहां पीएम की बीए की डिग्री दिखाई वहीं अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री की एमए की डिग्री को पेश किया।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े विवाद को एक नया मोड़ देते हुए आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि मोदी के नाम से मिलते जुलते नाम वाले किसी शख्स की डिग्री को प्रधानमंत्री की डिग्री के तौर पर पेश किया जा रहा है। इसके बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह धोखाधड़ी करने जैसा है।

Previous articleAmit Shah ‘presents’ certificates of PM Modi’s educational qualification ‘in public domain,’ demands apology from Arvind Kejriwal
Next articleकैंसर के बावजूद ICSE परीक्षा में हासिल किए 95.8 फीसदी अंक