अमित शाह हिंदू नहीं, जैन हैं: राज बब्बर

0

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अमित शाह पर निशाना साधा है। बब्बर ने कहा कि अमित शाह अपने आप को हिन्दू कहते हैं लेकिन वो जैन हैं। बब्बर की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा के बाद आई है। राहुल हाल ही में सोमनाथ मंदिर गए थे।

शुकवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने भाजपा और अमित शाह पर जमकर जबावी हमला बोला और अमित शाह को जैनी बताया। दरअसल, सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे राहुल गांधी ने यहां गैर हिंदू के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया। इसके बाद राहुल विरोधियों के निशाने पर आ गए।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, राज बब्बर ने कहा कि अगर राहुल गांधी के बारे में बात करें तो वो शिव की अराधना करते हैं। उनके घर पर शिव भक्ति आज से नहीं बहुत पहले से चली आ रही है। राज बब्बर ने कहा कि इंदिरा  गांधी भी रुद्राक्ष पहना करती थीं जो कि वो लोग पहनते हैं जो शिव भक्त होते हैं।

जबकि इस मामले पर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा है कि राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा को लेकर विवाद के पीछे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हो सकते हैं।
सोलंकी ने कहा कि शाह सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी हैं और आपको पता ही है कि वे क्या कुछ करने में सक्षम हैं। वे इस स्तर तक आ गए हैं कि अब हमें गैर हिंदू साबित करना चाह रहे हैं। हालांकि, भाजपा ने सोलंकी के आरोपों का खंडन किया है।
Previous articleदेश के पूर्व चीफ जस्टिस आदर्श सेन आनंद का 81 साल की उम्र में निधन
Next articleObama says he had privately warned Modi on religious intolerance, refuses to reveal how Indian PM replied