उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अमित शाह पर निशाना साधा है। बब्बर ने कहा कि अमित शाह अपने आप को हिन्दू कहते हैं लेकिन वो जैन हैं। बब्बर की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा के बाद आई है। राहुल हाल ही में सोमनाथ मंदिर गए थे।
शुकवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने भाजपा और अमित शाह पर जमकर जबावी हमला बोला और अमित शाह को जैनी बताया। दरअसल, सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे राहुल गांधी ने यहां गैर हिंदू के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया। इसके बाद राहुल विरोधियों के निशाने पर आ गए।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, राज बब्बर ने कहा कि अगर राहुल गांधी के बारे में बात करें तो वो शिव की अराधना करते हैं। उनके घर पर शिव भक्ति आज से नहीं बहुत पहले से चली आ रही है। राज बब्बर ने कहा कि इंदिरा गांधी भी रुद्राक्ष पहना करती थीं जो कि वो लोग पहनते हैं जो शिव भक्त होते हैं।