“आपको शर्म तो नहीं आती होगी हमारे किसान भाई ठंड में सड़क पर बैठे हैं और आप पतंगबाजी का लुफ्त उठा रहे हैं”: अमित शाह ने मकर संक्रांति पर उड़ाई पतंग तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कसा तंज

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को सादगी भरे अंदाज में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने शहर में अपने दो रिश्तेदारों के मकानों की छतों से पतंगें भी उड़ाई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए अमित शाह सोसल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोग कह रहे है कि, आपको शर्म नहीं आती होगी हमारे किसान भाई अपनी मांगो के लेकर ठंड में सड़क पर बैठे हैं और आप पतंगबाजी का लुफ्त उठा रहे हैं।

अमित शाह

गांधीनगर से लोकसभा सदस्य अमित शाह ने दिन की शुरूआत परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर की। केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तरायण के पावन अवसर पर आज अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर अपनी कृपा बनायें। जय जगन्नाथ!’’

अमित शाह अपने रिश्तेदारों के घर गये तथा शहर में थालतेज और घाटलोदिया इलाकों में स्थित अपने रिश्तेदारों के मकानों की छतों से पतंग उड़ाई। वह दोनों स्थानों पर कुछ ही देर रुके, जहां उनके समर्थकों ने उनका अभिवादन किया।

इसके साथ ही अमित शाह ने अपनी पतंगबाजी से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन पर टि्वटर यूजर्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इनमें से कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी कहा। कुछ टि्वटर हैंडल्स से यह तक कह दिया गया कि ठंड के दौरान दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच सड़कों पर बैठें और शाह पतंगबाजी का लुत्फ ले रहे हैं?

एक यूजर ने लिखा, “रेलवे गया, एयरपोर्ट गया। बिजली गयी। बैंक विलय हो गया। बीएसएनएल को कमजोर कर दिया। अब किसानों की खेती और आदिवासियों के जंगलों के निजीकरण का ठेका दिया जा रहा है। अगर बचा सको तो इस तानाशाही कॉरपोरेट मोदी सरकार से बचा लीजिए। लोग आबाद रहेंगे वरना उनका शोषण होगा।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अमित शाह जी आपको शर्म तो नहीं आती होगी हमारे किसान भाई ठंड के अंदर सड़क पर बैठे हैं और आप पतंगबाजी का लुफ्त उठा रहे हैं।” इसी तरह तमाम यूजर्स अमित शाह के पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Previous articleBihar Police Lady Constable PET Admit Card 2021 Released: शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड csbc.bih.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Next articleदिल्ली में दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना, 13 वर्षीय बच्चे का लिंग परिवर्तन कर सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार