प्रेस वार्ता के दौरान अमित शाह के चेहरे की चमक देखते ही बनती थी। यूपी विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने पहली प्रेसवार्ता में कहा कि चार राज्यों में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता का ये निर्णय देश को एक नई दिशा देने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए आज़ादी के बाद की सबसे बड़ी विजय है। ये जनता की जीत है। लेकिन इसके साथ ही ये नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की जीत है। गरीबों के लिए हमारी योजनाओं को ज़मीन पर पहुंचाने के लिए जो सरकार ने अपना काम किया है उसमें जनता ने अपना विश्वास दिखाया है।
उन्होंने कहा कि हमारे विरोधियों ने भी स्वीकार किया है कि नरेन्द्र मोदी विश्व के बड़े नेता के रूप में बनकर उभरे है। हमारी पार्टी और नरेन्द्र मोदी पर जो विरोधियों ने प्रहार किया था उसे जनता ने जवाब दे दिया है।
उन्होंने कहा कि जो भरोसा जनता ने हमारे प्रति दिखाया है हम उसे शत-प्रतिशत पूरा करेंगे। इसके अलावा हमने अमेठी में इस बार अच्छा परिणाम लाकर दिखाया है।
इसके अलावा एक पत्रकार के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुसलमान की बातों से बाहर निकलो, सबको विकास चाहिए।
Move past Hindu-Muslim, a voter is a voter; politics of development should take place: Amit Shah #ElectionResults pic.twitter.com/rk9Uh20qch
— ANI (@ANI) March 11, 2017