भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर सोमवार(11 फरवरी) को अंडर-23 टीम के ट्रायल्स के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। भंडारी को सिर और कान में चोटें आई हैं और उन्हें उनके साथी सुखविंदर सिंह सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा ,‘हम घटना का ब्यौरा ले रहे हैं, जहां तक मुझे पता चला है कि यह एक बाहर किए गए खिलाड़ी का काम है जिसे राष्ट्रीय अंडर 23 टूर्नामेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों में नहीं रखा गया।’ उन्होंने कहा,‘स्थानीय पुलिस थाने का एसएचओ सेंट स्टीफेंस मैदान पर पहुंच गया है और मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से खुद बात की है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जो भी इस घटना में शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम एफआईआर दायर करेंगे।’
That this happened to @Amitbhandari110 during @delhi_cricket Syed Mushtaq Ali trials when entire Delhi probables -40 of them along with support staff and management was there says a lot about the brashness and audacity of goons to attack him in front of so many. @Wahcricketlive pic.twitter.com/zGOPuWfJLE
— G. S. Vivek (@GSV1980) February 11, 2019
दिल्ली के सीनियर और अंडर 23 मैनेजर शंकर सैनी ने बताया,‘मैं टेंट के भीतर एक साथी के साथ खाना खा रहा था। भंडारी और अन्य चयनकर्ता सीनियर टीम के कोच मिथुन मन्हास के साथ ट्रायल मैच देख रहे थे।’ उन्होंने बताया,‘दो लोग आए और भंडारी के पास गए उनकी भंडारी से तीखी बहस हुई और वे तुरंत चले गए। इसके बाद 15 लोग हाकी स्टिक, लोहे की छड़े और साइकिल की चेन लेकर आए।’
उन्होंने कहा,‘ट्रायल में भाग ले रहे लड़के और हम भंडारी को बचाने दौड़े उन्होंने हमको भी धमकी दी और कहा कि इसमें ना पड़ो वरना गोली मार देंगे। उन्हें भंडारी को हाकी स्टिक और छड़ों से मारा, उसे सिर में चोट लगी है।’ यह पूछने पर कि यह किसका काम हो सकता है, सैनी ने कहा ,‘मैं उस समय वहां नहीं था जब ये दोनों लड़के भंडारी के पास आए। भंडारी जब पुलिस को बयान देंगे, तभी पता चल सकेगा।’ (इंपुट: भाषा के साथ)
Delhi: DDCA chairperson Amit Bhandari attacked during Under-23 team's trials at St Stephen's ground;DCP North N Prasad says,"We got info that one rejected candidate came to Amit Bhandari asking why he didn't get selected,& then hit him with stick & hands. Bhandari is in hospital" pic.twitter.com/93piUJF64Q
— ANI (@ANI) February 11, 2019