सब जानते हैं दंगल के बाद आमिर खान की अगली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ होगी, यह कहानी है एक ऐसी लड़की की जो एक उभरती हुई सिंगर हैं। आमिर एक म्यूजिक डायरेक्टर और मेंटर के तौर पर नजर आएंगे।
चाहे पीके का फनी लुक हो या गजनी का गंभीर लुक आमिर को हर फिल्म में अपने लुक के साथ कुछ अलग करने के लिए जाना जाता है, और हर बार वो अपने लुक के साथ प्रशंसकों खुश कर देते हैं ‘दंगल’ के लिए आमिर ने वजन बढ़ाया और घटाया था।
लेकिन अपनी इस अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के लिए आमिर ने खान बड़ी बड़ी मूंछे रखी हैं गले में विचित्र से आभूषण पहन रखे हैं जो काफी फनी लुक आमिर को दे रहें है।
फिलहाल आप भी देखिए आमिर खान की लुक की तस्वीरें।
Photo courtesy: DNA Photo courtesy: DNA Photo courtesy: DNA