आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बसपा प्रत्याशी अम्बिका चौधरी पर दो मुकदमे दर्ज

0

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सपा छोड़कर हाल में बसपा में शामिल हुए विधानपरिषद सदस्य अम्बिका चौधरी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता के अनुसार फेफना क्षेत्र में कल अम्बिका चौधरी समेत चार लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा लाइसेंसी असलहा लेकर चलने के मामले में फेफना थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने अभियोग पंजीकृत कराया है।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में भी कल ही अम्बिका चौधरी समेत चार लोगों के खिलाफ अनुमति से अधिक संख्या में वाहन लेकर जुलूस निकालने के मामले थानाध्यक्ष अनिल चन्द्र तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी साथियों में रहे विधान परिषद सदस्य अम्बिका चौधरी बसपा में शामिल होने के बाद कल पहली बार अपने गृह जिले बलिया स्थित फेफना आये थे, लिहाजा उनके स्वागत का कार्यक्रम किया गया था। बसपा ने चौधरी को फेफना से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

इस बीच, चौधरी ने कहा कि उन्होंने आचार सहिंता का उल्लंघन नहीं किया

Previous articleCJI reverses Justice Thakur’s order, reinstates Justice MB Lokur
Next article‘Extremist forces infiltrated pro-jallikattu protests’- BJP leader