सपा में मचे घमासान पर अमर सिंह ने कहा, अखिलेश शानदार मुख्यमंत्री लेकिन जननेता बनने में लगेगा समय

0

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने सोमवार को उन आरोपों से इनकार किया कि वह पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एक शानदार मुख्यमंत्री हैं लेकिन उन्हें जननेता बनने में समय चाहिए।

अमर सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव पूरी तरह शानदार हैं। पहली बार शासन संभालने वाले व्यक्ति के तौर पर विकास पर उनका ध्यान, विकास का उनका एजेंडा बेहतरीन है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा कि वह जननेता नहीं हैं लेकिन जननेता बनने में समय लगता है। उनकी उम्र काफी कम है। मुलायम सिंह के संगठनात्मक कौशल एवं अनुभव और अखिलेश के युवा चेहरे का साथ होना बहुत जरूरी है।’’

समाजवादी पार्टी में एक-दूसरे पर कीचड़ उछाले जाने के बीच वरिष्ठ पार्टी नेता अमर सिंह ने कहा कि कभी-कभी मौन ही सभी सवालों और उन पर लगाए गए आरोपों का सर्वश्रेष्ठ रणनीतिक जवाब होता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देते हुए अमर सिंह ने कहा, ‘मैं इस मामले पर टिप्पणी नहीं करूंगा. मेरे लिए कभी-कभी मौन रहना ही सभी प्रश्नों एवं मुझ पर लगाए गए आरोपों का श्रेष्ठ रणनीतिक उत्तर होता है।

भाषा की खबर के अनुसार, अखिलेश द्वारा उन पर उंगली उठाने के बारे पूछे जाने पर अमर सिंह ने कहा, ‘मैं अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देता हूं. मैंने उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. वह मेरे सर्वोच्च नेता के बेटे हैं, उनके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.’ बाद में एक अन्य समारोह में अमर सिंह ने कहा, ‘मेरे पक्ष में खड़ा होने के लिए मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव को मैंने धन्यवाद दिया।’

Previous articleपाकिस्तान: क्वेटा के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 57 कैडेट्स की मौत, 3 हमलावर ढेर
Next articleमोदी जी मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी का शुक्रिया, लेकिन मिनहाज़ अंसारी की बहन और नजीब अहमद की माँ के आंसुओं का क्या?