सपा निष्कासन पर अमर सिंह ने कहा “मुलायम सिंह के लिए खलनायक बनने को तैयार हूँ, मैं उनके दिल में बसता हूँ”

0
बीते 1 जनवरी को अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी से निष्कासन पर बयान देते हुए अमर सिंह ने कहा की उनकी प्रतिबद्धता हमेशा से ही मुलायम सिंह यादव के प्रति रही है। लन्दन से दिल्ली लौटते वक़्त पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं मुलायम सिंह के लिए खलनायक बनने को तैयार हूँ।”

उन्होंने एक प्रसंग याद करते हुए कहा कि हम मुलायम जी के साथ थे, हैं और रहेंगे। अगर उनके साथ रहकर कभी नायक बने, तो अगर खलनायक भी बने तो बनने को तैयार हैं। मुलायम सिंह जी ने एक बार कहा था अमर सिंह हमारे दल में नहीं दिल में हैं। अगर मुलायम सिंह जी अपने दिल से मुझे निष्‍कासित कर दें तो मेरे लिए खेद का विषय है।

अमर सिंह लम्बे समय से विवाद का विषय बने रहे है। कल अखिलेश यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और महासचिव अमर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। ये भी उम्मीद जताई जा रही है मुलायम सिंह यादव अमर सिंह के साथ मिलकर आज चुनाव आयोग से मिल सकते है।

Previous articleUP Election 2017: Akhilesh Yadav, Mulayam indulge in fresh row over SP’s cycle symbol
Next articleSupreme Court sacks Anurag Thakur and Ajay Shirke from BCCI