रामगोपाल यादव की सपा में हुई वापसी, मुलायम सिंह ने रद्द किया निष्कासन

0

समाजवादी पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित रामगोपाल यादव की एक बार फिर से सपा में वापसी हो गई है। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने प्रेस रीलीज जारी कर उनके निष्कासन को तत्काल वापस लिए जाने का आदेश जारी किया है।

इसके साथ ही वे समाजवादी पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य के रूप में भी कार्य करते रहेंगे। इसके साथ ही वे राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता की भी भूमिका निभात रहेंगे।

समाजवादी पार्टी ने प्रेस नोट जारी करके कहा, ‘रामगोपाल यादव का समाजवादी पार्टी से किया गया निष्कासन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। रामगोपाल यादव राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, प्रवक्ता तथा पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य करते रहेंगे।’

गौरतलब है कि अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच पिछले माह बढ़ी तल्खी के लिए बीच मुलायम सिंह ने चचेरे भाई रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. शिवपाल ने रामगोपाल पर भ्रष्टाचार और बीजेपी के साथ मिले होने के आरोप लगाया था।

Previous articleBanks asked to apply indelible ink on right hand index finger
Next articleNikki Haley to meet Donald Trump, considered for Secretary’s post