दादरी लिंचिंग: CM योगी आदित्यनाथ की रैली में पहली कतार में बैठे दिखे अखलाक हत्याकांड के आरोपी, योगी-योगी के लगाए नारे, देखें वीडियो

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (31 मार्च) को गौतमबुद्ध नगर के बिसाहड़ा गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। सीएम योगी की ये रैली विवादों में आ गई है। उनकी इस रैली में अखलाक हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी पहली कतार में बैठा हुआ दिखा। बता दें कि इसी गांव में साल 2015 में गोमांस रखने की अफवाह की वजह से मोहम्मद अखलाख की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

द हिंदू में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार योगी आदित्यनाथ की इस रैली में अखलाख को पीट-पीट कर मारने की हत्या में मुख्य अभियुक्त बनाए आरोपी भी देखे गए। विशाल नामक मुख्य अभियुक्त अन्य अभियुक्तों के साथ इस रैली में सबसे पहली पंक्ति में बैठे हुए थे। अखबार के मुताबिक इन अभियुक्तों ने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए थे। इसके साथ ही उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अब वे जमानत पर बाहर हैं अब उनके साथ कुछ नहीं होगा।

अखबार के मुताबिक, अखलाक हत्याकांड का मुख्य आरोपी विशाल सिंह सीएम योगी की इसी रैली में पहली कतार में बैठा था। विशाल सिंह बीजेपी के स्थानीय नेता संजय राणा का बेटा है। अखलाक की हत्या के बाद पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार किया था, फिलहाल विशाल जमानत पर है। जमानत पर जेल से बाहर चल रहा विशाल अपने साथियों के साथ ना सिर्फ योगी की रैली में आगे की तरफ बैठा था, बल्कि योगी-योगी के नारे भी लगाता दिखा।

बता दें कि साल 2015 में घर में गोमांस रखने के आरोप में दादरी के बिसाहड़ा गांव में मोहम्मद अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में मृतक के बेटे को भी गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद यूपी के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए थे। इसी साल 50 से अधिक साहित्यकारों ने अपने पुरस्कार यह कहते हुए वापस कर दिए थे कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में असहिष्णुता बढ़ गई है।

ओवैसी ने योगी पर बोला हमला

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमिन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और सीएम योगी पर हमला बोला है। योगी की रैली में आरोपी की मौजूदगी पर ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की रैली का आयोजन करने वालों ने पहले लोगों को काले कपड़े पहनने पर रैलियों में शामिल होने से रोका था, लेकिन इस तरह के जघन्य अपराध के आरोपी व्यक्ति को पहली पंक्ति के टिकट मिल जाता है।

 

 

Previous articleकेंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह सहित 150 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, बक्सर में SDM से की थी बदसलूकी
Next articleकेजरीवाल ने कहा- ‘कांग्रेस से गठबंधन को लेकर हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने AAP के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया’