नोटबंदी: इलाहाबाद में कैश खत्म होने से बेकाबू हुई भीड़, बैंक के बाहर बैंक कर्मियों से हुई मारपीट

0

नोटबंदी के बाद से लगातार लोगों के गुस्से की खबरे आ रहीं हैं सोमवार कर्नलगंज के कटरा इलाके में बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा में बैंक कर्मियों और लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई है।

Photo courtesy: ABP

एबीपी न्यूज़ की खबर के अनुसार, इलाहाबाद के कटरा इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जब कैश खत्म होने लगा तो लोगों की कैशियर से झड़प हो गई। इसके बाद कैशियर ने भी अपने कुछ लोगों को बुला लिया, जिसके बाद कैशियर के बुलाए गए लोगों और लाइन में खड़े लोगों के बीच मारपीट शुरु हो गई।

इस घटना को लेकर बैंक के बाहर काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। वहीं, पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज की मदद से सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है।

Previous articleEnough currency with RBI to last beyond 30 December, says Arun Jaitley
Next articleDefamation case: Delhi High Court to hear Arvind Kejriwal’s plea on 16 February