Allahabad University 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने PGAT 1 प्रोगाम का रिजल्ट allduniv.ac.in पर किया जारी, ऐसे करें चेक

0

Allahabad University 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बुधवार (4 नवंबर) को PGAT 1 प्रोगाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपना स्कोर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय

स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट की जांच करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ने पीजीएटी प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रिजल्ट ऐसे करें चेक:

  • सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
  • उसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • परिणाम डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।
Previous article“झूठे दावे करके वह मुझे बदनाम कर रहे हैं”: यूट्यूबर गौरव वासन ने ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक को 3.78 लाख रुपये देने का किया दावा
Next article“यूपी में पत्रकारों के साथ आपने क्या किया?”: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर ट्रोल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, लोगों ने उठाए सवाल