चुनाव आयोग का बड़ा एलान, अब VVPAT मशीनों से होंगे आने वाले सभी चुनाव  

1

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) की विश्वसनीयता पर जारी बहस के बीच चुनाव आयोग ने आज(12 मई) को बड़ा एलान करते हुए कहा कि अब आने वाले सभी चुनाव वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के माध्यम से होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने शुक्रवार को यहा जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने VVPAT के लिए फंड समेत सभी व्यवस्थाओं का वादा किया है। ऐसे में आने वाले समय में सभी चुनाव वीवीपैट के जरिए कराए जाएंगे। बता दें कि तमाम विपक्षी दलों की ओर से मांग की गई थी कि आने वाले सभी चुनावों में EVM के साथ VVPAT मशीनों का उपयोग किया जाए, ताकि इस बारे में संदेह को दूर किया जा सके।

बता दें कि इससे पहले ईवीएम की विश्वसनीयता पर जारी बहस के बीच चुनाव आयोग ने आज(12 मई) सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक में आयोग ने EVM की विश्वसनीयता पर चर्चा करने के लिए 7 राष्ट्रीय पार्टियों और और 48 राज्य स्तरीय पार्टियां शामिल हुईं। बता दें कि EVM में लोगों का विश्वास खत्म हो जाने का दावा करते हुए 16 पार्टियों ने आयोग से वैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की व्यवस्था की ओर लौटने का अनुरोध किया था।

इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे अपनी-अपनी शिकायत और सुझाव लेकर पहुंचे। इस बीच बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि दो दिन हैकोथॉन हो सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने परसों सभी पार्टियों को बुलाया है। आयोग ने इसके लिए पार्टियों को रविवार और सोमवार का वक्त दिया है।

बैठक के दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि EVM हैक नहीं हो सकती। लेकिन जो राजनीति दल यह दावा कर रहे हैं कि वे ईवीएम को टेंपर कर सकते हैं। जिसके बाद आयोग ने राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करने की खुली चुनौती दी है कि वे ईवीएम को हैक करके दिखाएं। साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि दो दिन हम आपको(राजनीतिक पार्टियां) मशीन देंगे। आप सभी पार्टियां अपने-अपने एक्सपर्ट लेकर आइए और हैक करके दिखाइए।

अगले स्लाइड में पढ़ें, क्या है VVPAT?

1
2
Previous articleइलाहाबाद HC ने योगी सरकार को लगाई लताड़, कहा- नॉनवेज खाने से नहीं रोक सकते, बूचड़खानों को जारी करे लाइसेंस
Next articleArnab Goswami throws journalism ethics out of window, calls Congress spokesperson ‘worm’