AAP विधायक अलका लांबा का दावा- सीएम केजरीवाल ने मीटिंग में चांदनी चौक के कार्यकर्ताओं से पूछा, ‘आप सभी पार्टी को चुने या फिर विधायक को’

0

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहीं चांदनी चौकी से पार्टी विधायक अलका लांबा ने शनिवार को दावा किया कि कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके (अल्का) और पार्टी में से किसी एक को चुनने को कहा है। विधायक ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह ऐसे समय में पार्टी को बांट रहे हैं, जब उसे एकजुट रहना चाहिए।

अलका लांबा
फाइल फोटो

अलका लांबा ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री, पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जी ने अपने घर पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में चाँदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सामने एक विकल्प चुनने का प्रस्ताव रखा, “अब आप सभी पार्टी और मुझे चुने या फिर विधायक अलका लाम्बा को।” सब वही जो हर बार होता आया है।”

अलका ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “जो ज़मीनी कार्यकर्ता इन चुनोतियों के दौरे में पार्टी को एक और मजबूत देखना चाहते हैं, उन्होंने जब पार्टी मुखिया केजरीवाल जी से सबको पार्टी में वापस जोड़ने की बात रखी तो वही हर बार की तरह घिसा पीटा जवाब उन्हें सुनने को मिला, “पार्टी मेरी है, जिसे जाना है, वो जाए, मुझे परवाह नही है।”

हालांकि, अलका लांबा के इन आरोपों पर अब तक पार्टी ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि, लांबा पिछले काफी समय से पार्टी से कथित तौर पर नाराज चल रही हैं।

बता दें कि, अभी हाल ही में अलका लांबा ने दावा किया कि उन्हें पार्टी विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप से एक बार फिर हटा दिया गया है। इस व्हाट्सऐप ग्रुप में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। वॉट्सऐप ग्रुप से निकाले जाने के बाद से अलका लांबा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 2020 में उनका सफर पार्टी के साथ खत्म हो जाएगा

अलका ने एक ट्वीट में लिखा था, “पार्टी के भीतर कुछ लोगों ने खूब ज़ोर लगा रखा है पिछले 5 महीनों से की मुझे पार्टी से बाहर कर दिया जाए, या ऐसा माहौल पैदा किया जाये की मैं भी दूसरों की तरह पार्टी छोड़ कर चली जाऊँ, मेरा मेरी जनता से 5 साल साथ देने का वायदा था, वायदा तो निभा कर ही जाऊँगी, कुछ अधूरे काम पूरे जो करने हैं।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने 2020 में आप के साथ सफर समाप्त होने का भी ऐलान किया था। अलका ने लिखा था, “2013 में आप के साथ शुरू हुआ मेरा सफ़र 2020 में समाप्त हो जायेगा। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के समर्पित क्रांतिकारी ज़मीनी कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा रहेगीं, आशा करती हूं आप दिल्ली में एक मजबूत विकल्प बने रहेगें। आप के साथ पिछले 6 साल यादगार रहगें। आप से बहुत कुछ सीखने को मिला। आभार।”

Previous articleVIDEO: राजधानी दिल्ली में ABP न्यूज़ की टीम पर बेखौफ बदमाशों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, रिपोर्टर ने बताई आपबीती, 3 पुलिसकर्मी निलंबित
Next articleविश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला