कॉमेडियन अली असगर का छलका दर्द, कहा- मैं अब महिला किरदार निभा कर ऊब गया हूं क्योंकि….

0

बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन अली असगर कई हास्य कार्यक्रमों में महिला किरदार के पर्याय बन चुके हैं लेकिन वह अब इससे ‘ऊब’ गये हैं और उनका कहना है कि वह ‘मानसिक रूप से इससे बाहर आ गये हैं।’

फाइल फोटो

अली असगर ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को बताया, ‘मैं अब महिला किरदार निभा कर ऊब गया हूं क्योंकि मुझे अब कोई नया प्रस्ताव नहीं मिलता है। जब तक इसे अच्छे से नहीं लिखा गया हो, अब इसे हल्के में लिया जाता है। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि एक आदमी महिला का किरदार निभा रहा है, यह मजेदार है। ऐसा नहीं है। इसमें कुछ नयापन नहीं है।’

हालांकि, अली असगर ‘एफआईआर’ और ‘जीनी और जूजू’ जैसे हास्य कार्यक्रमों में काम करते रहे हैं लेकिन ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और इसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ में दादी का किरदार निभा कर उन्हें एक महिला चरित्र निभाने वाले के रूप में शोहरत मिली। यह चरित्र की सफलता थी लेकिन इसके साये ने अभिनेता का पीछा नहीं छोड़ा।

अली असगर की हॉरर फिल्म ‘अमावस’ सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है। इसमें नरगिस फाखरी और सचिन जोशी भी नजर आएंगे और फिल्म आठ फरवरी को प्रदर्शित होगी।

Previous articleपश्चिम बंगाल: पीएम मोदी की रैली में मची भगदड़,14 मिनट में ही खत्म किया भाषण, कई महिलाएं और बच्चे घायल
Next articleRobert Vadra gets relief from arrest till 16 February, Delhi court directs him to appear before ED on 6 February