बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार (17 जनवरी) को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में योगदान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी अपील करते हुए कहा कि, वे राम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर दान करें।
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है, अब योगदान की बारी हमारी है। मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। जय सियाराम।”
बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है…अब योगदान की बारी हमारी है l मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l जय सियाराम ?? pic.twitter.com/5SvzgfBVCf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2021
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किया है। तभी से तमाम ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स ने अभिनेता को उनके एक पुराने इंटरव्यू को लेकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो अक्षय कुमार का पुराना वीडियो भी शेयर किया। जिसमें दावा किया जा रहा है कि अक्षय ने वैष्णो देवी मंदिर जाने को पैसों की बर्बादी बताया था।
वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने अक्षय कुमार का एक और वीडियो शेयर कर रहे है जिसमें अभिनेता कह रहे है, “मैं मंदिर जाता हूं तो देखता हूं की वहां पैसे की खूब बर्बादी हो रही होती है, नारियल फोड़े जाते हैं दूध चढ़ाया जाता है, यह सब पैसे किसी जरूरतमंद पर खर्च क्यों नहीं होता।”
"मैं मंदिर जाता हूं तो देखता हूं की वहां पैसे की खूब बर्बादी हो रही होती है, नारियल फोड़े जाते हैं दूध चढ़ाया जाता है, यह सब पैसे किसी जरूरतमंद पर खर्च क्यों नहीं होता" अक्षय कुमार
pic.twitter.com/wJKBIYbr7Z— Amit Mishra (@Amitjanhit) January 17, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “रामसेतु फिल्म का अभी से प्रचार शुरू कर दिया। राम मंदिर का सहारा लेकर फिल्म हिट करवाओ और बाद में हिन्दू धर्म का मजाक उड़ा कर अपनी बिरादरी वालों को खुश कर दो। बडे कलाकार हो अक्षय कुमार! जनता सब जान गई है अब और बेवकूफ नहीं बना पाओगे ॐ जय श्रीराम 卐”
एक यूजर ने लिखा, “अक्षय सर यहां खाने के लाले पड़े हैं और आप राम मंदिर में योगदान देने की बातें कर रहे हैं यह तो गलत गलत है ना सर लॉकडाउन तो सब की वाट लगा कर बैठ गया है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अक्षय के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
रामसेतु फिल्म का अभी से प्रचार शुरू कर दिया।राम मंदिर का सहारा लेकर फिल्म हिट करवाओ और बाद में हिन्दू धर्म का मजाक उड़ा कर अपनी बिरादरी वालों को खुश कर दो।बडे कलाकार हो अक्षय कुमार!जनता सब जान गई है अब और बेवकूफ नहीं बना पाओगे
ॐ जय श्रीराम 卐— जय भारत (@Wwwrupidevhan01) January 17, 2021
I remembered Laxmi Bomb
I remembered " I Don't go to Vaishno Devi temple anymore
I Remembered : Ram setu myth or Reality even after NASA statement : "Ramsetu is man made" pic.twitter.com/ommm2gd77s— Arindam Kar (@Arindam28492239) January 17, 2021
एक कैनेडियन नागरिक @akshaykumar का भारत के मंदिर में योगदान देना सराहनीय है। वैसे भक्तेश्वर तुम भी जानते हो कि तुम्हारी दुकान बंद हो चुकी है इसलिए माहौल देखकर मौके पर चौका लगा रहे हो। सारे बरसाती मेंढ़क याद रखे जाएंगे।
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) January 17, 2021
Canadian actor, is this same Canadian actor, who was saying not to go temples. pic.twitter.com/wCDREevF9E
— Gappu Tripathi (@Gappuji_) January 17, 2021
Har Dharm ki Izzat karo, apne dharm pe garv karo.. You have to give it to @akshaykumar for publicly announcing donation for #RamMandir , its not easy to go against your ecosystem. ??
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 17, 2021
पाखंडी, कितना भी नाटक कर ले ,तेरी फिल्मे नहीं देखेंगे और एक बात और, तेरे कसने से दान नहीं दे रहे।
जय श्रीराम ?? pic.twitter.com/rGGnvMVtZl— Himanshu Sojitra (@HimanshuSojitra) January 17, 2021
एक यूजर ने अक्षय कुमार के एक पुराने इंटरव्यू की कटिंग को भी शेयर किया है। अक्षय कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं अब वैष्णो देवी को बहुत मानता हूं लेकिन अब वहां नहीं जाता हूं। दो-ढाई लाख रुपये खर्चा हो जाता है है एक बार में। अब मैं क्या करता हूं कि अगर मुझे मन हुआ वैष्णो देवी जाने का, सोच लेता हूं दिमाग में कि जाना है। फिर ढाई लाख निकालता हूं। टाटा मेमोरियल कैंसल या यहां-वहां जा के किसी को भी दे देता हूं। वैष्णो देवी के दर्शन हो जाते हैं। कहीं जान की जरूरत ही नहीं है। वो मेरे घर में ही हैं। ये बात मेरी देर में समझ आई कि मंदिर का मतलब मन के अंदर। माता की इतनी मेहर है मेरे पर लेकिन उन्होंने ही मुझे ये रास्ता दिखाया है।’