दिल्ली में दो साल पहले जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो वो कांफी लोकप्रिय चुनाव में से एक था, उस समय आम आदमी पार्टी के युवा कार्यकर्ता ने राजधानी में घूम-घूम कर लोगों से अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे थे। तब किसी को यह विश्वास नहीं था कि एक नई पार्टी 70 सीटों से 67 सीट जीतेगी, लेकिन ऐसा हुआ और दिल्ली सरकार ने 67 सीट जीतकर इतिहास रचा। जहां कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी, वहीं भारतीय जनता पार्टी को तीन ही सीटें मिलीं थी।
लेकिन अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दो साल हो गए हैं, इन सब के बीच में आपने काफी सारे लोगों ऐसे देखे होगें जो दिल्ली सरकार के काम से खुश है और बहुत से लोग ऐसे भी देखें होगें जो इस सरकार से ना खुश है। इन सब के बीच में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो अक्षय कुमार की नई फिल्म का तेजी से वायरल हो रहा है।
अपनी नई फिल्म जाॅली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार आरोपी वकील बने हुए आरोपी से पुछते है कि अगले इलैक्शन में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी। इसके बाद आरोपी खिन्न हो जाता है तब अक्षय कुमार उसको एक घूंसा मारने की बाद करते है। फिल्म का ये दृश्य वायरल हो गया है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म में आम आदमी पार्टी के बारें में इस प्रकार से बात की गई हो और वो भी सुपरस्टार अक्षय कुमार के द्वारा।
बीजेपी-कांग्रेस वालो से जब पूछा जाता है कि आम आदमी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी तो वो भी इसी भाई साहब की तरह भड़क जाते है???? pic.twitter.com/eWCYkXGfV5
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) February 17, 2017