अखिलेश यादव ने जारी किया समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र

0

अखिलेश यादव ने आज रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी की उपलब्धियों को गिनवाया व पार्टी कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि विकास कार्यो की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी है।

मुलायम सिंह और शिवपाल यादव की गैरमौजूदगी में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। जबकि आज ही यूपी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का समाजवादी पार्टी से गठबंधन तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को 105 सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात सामने आई है।

पीएम मोदी और मायावती पर जमकर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन मुख्य रूप घोषणा पत्र की बातें रखी और उत्तर प्रदेश के विकास कार्यो का अवलोकन किया।

  • अखिलेश ने मायावती की सरकार को पत्थर वाली सरकार कहा
  • जैसे-जैसे दिन देखने थे देख लिए, बहुत कम दिनों में देख लिए। अच्छे दिन वालों सीएम भी उनका इंतजार कर रहा है
  • एक बार और सरकार बनेगी तो और तेजी से संतुलित विकास होगा। सभी को साथ लेकर चलेंगे
  • हम समाजवादी लोग रास्ते से नहीं हटे, यहां की राजनीति बदलने की कोशिश की

 

Previous articleMillions Americans join anti Trump march across US
Next articlePriyanka Chopra shows support for anti-Trump Women’s March