यूपी में बिहार की तर्ज पर महागठबंधन की योजना, कांग्रेस से गठबंधन पर बोले अखिलेश- दोनों पार्टियां तैयार तो कौन रोक सकता है

0

अखिलेश यादव आज सुबह 10 बजे मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचे। महागठबंधन को लेकर मुलायम-अखिलेश के बीच 45 मिनट तक मीटिंग चली। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन पर फैसला नेताजी लेंगे।

खबरों के मुताबिक अखिलेश महागठबंधन को लेकर खुश नहीं हैं। सीएम अखिलेश महागठबंधन को लेकर दुविधा में दिखे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लेकर पार्टी फोरम में चर्चा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा इस बारे में उनकी नेताजी से बात हुई है और जो भी उनके विचार हैं वह पार्टी फोरम पर रखेंगे।

इसके बाद बंद कमरे में मीटिंग शुरू हुई। करीब 10:45 पर सीएम मुलायम के आवास से निकले। अखिलेश ने मीटिंग के बाद कहा कि महागठबंधन पर निणर्य नेता जी ही करेंगे। कांग्रेस से गठबंधन पर उन्‍होंने कहा कि अगर सपा-कांग्रेस गठबंधन चाह दे तो कौन रोकेगा। मुलायम से मीटिंग के बाद अखिलेश अचानक से मंत्री गायत्री प्रजापति के आवास पहुंच गए। बीते दिनों मंत्री गायत्री प्रजापति के पिता का निधन हो गया था, इसके बाद से कार्यक्रम में व्‍यस्‍त होने की वजह से अखिलेश उनसे मिलने नहीं जा सके थ। इस लिए सोमवार को वे उनके आवास पर पहुंचे।

बता दें कि प्रशांत किशोर गठबंधन को लेकर मुलायम सिंह से कई बार मुलाकात कर चुके हैं। इससे पहले मुलायम सिंह के साथ प्रशांत किशोर की दो बार मुलाकात हो चुकी है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि यूपी में बिहार की तर्ज पर महागठबंधन की योजना बनाई जा रही है।
Previous articleCongress hits out at AAP over absence of stubble burning issue in manifesto
Next articleDelhi pollution: Minister Kapil Mishra invites suggestions from people