दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता डॉ.ए के वालिया ने एमसीडी चुनावों में टिकट बांटे जाने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। वालिया का आरोप है कि ज़मीनी कार्यकर्ता की अनदेखी की गई है।
photo- ANIवालिया शीला दीक्षित के कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं, वालिया शीला के काफी करीबी माने जाते हैं। इस्तीफे के बाद वालिया किस पार्टी में शामिल होंगे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है और इस बारे में अभी तक उन्होंने भी कुछ भी नहीं कहा है।
बता दें कि शनिवार को पार्टी ने 272 में से 140 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। रविवार को शाम होते ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ लगने लगी थी।
Senior Congress leader and former Delhi minister Dr.AK Walia resigns from the party unhappy over MCD polls ticket distribution (file pic) pic.twitter.com/KRt2Cu6XIU
— ANI (@ANI) April 3, 2017
रात 11.50 बजे के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने अब तक कुल 267 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
FOLLOWING IS THE SECOND LISTOF 127 INC CANDIDATES FOR THE DELHI MUNICIPAL ELECTIONS!
ALL THE BEST! pic.twitter.com/plac4auJhF— Ajay Maken (@ajaymaken) April 2, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहली सूची में 119 नए चेहरों को मौका दिया गया था जबकि 21 वर्तमान पाषर्दों को फिर से टिकट दिया गया।
बता दें कि, दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसको लेकर राजनैतिक पार्टीओं ने अपनी कमर कस ली है। 23 अप्रैल को MCD चुनाव होने है जबकि वोटों की गिनती 26 अप्रेल को होगी।
बता दें कि, निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी तीनों ही पार्टियां जनता का वोट बटोरने के लिए लोक लुभावने वादे कर रहे हैं।