दादा के निधन के अगले ही दिन सैलून पहुंचीं अजय देवगन की बेटी न्यासा! सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

0

सोशल मीडिया पर आज के दौर में कब, कौन, कहां, कैसे, ट्रोल हो जाए यह कह पाना काफी मुश्किल है। सिनेमा के जगत के सितारे आए दिन ट्रोल का शिकार होते रहते हैं। कई मामलो में ट्रोल करने वाले तो देश की नामचीन हस्तियों को भी ट्रोल करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक वाकया हुआ बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बेटी न्यासा के साथ। कथित तौर पर दादा वीरु देवगन के निधन के अगले दिन न्यासा की एक तस्वीर सामने आने के बाद उन्हें खरी खोटी सुनाना पड़ रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दरअसल, मंगलवार को न्‍यासा की मुंबई के एक सैलून के बाहर से तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। यहां वह ब्राउन कार्गो पैंट, वाइट टॉप और वाइट स्‍नीकर्स में कैमरे को देखकर मुस्‍कुराती नजर आईं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद वह ट्रोल की शिकार हो गईं। एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि अभी दादा (ग्रैंडफादर) वीरू देवगन का निधन हुआ है और इसके एक दिन बाद भी वह सैलून सेशन के लिए चली गईं।

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस तरह की फोटो सामने आने के बाद इस बात पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है कि, फिल्म स्टार्स और उनके परिवारों में इमोशन जैसी कोई चीज भी होती है।’ हालांकि, एक यूजर ने न्यासा का बचाव करते हुए लिखा कि मुझे नहीं लगता की आज की तस्वीर है, ये तस्वीर पुरानी भी हो सकती हैं क्योंकि कल ही तो न्यासा के बाबा का निधन हुआ है। ‘जनता का रिपोर्टर’ इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह तस्वीर मंगलवार की ही है।

बता दें कि मशहूर ऐक्शन निर्देशक एवं अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार (27 मई) सुबह मुंबई में निधन हो गया। उनकी उम्र 77 वर्ष थी। फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘मिस्टर नटवरलाल’ जैसी फिल्मों में ऐक्शन दृश्यों का निर्देशन करने के लिए मशहूर वीरू देवगन अमृतसर के रहने वाले थे। शुरुआत में वह अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन तकदीर ने उन्हें स्टंटमैन बना दिया, जिसके बाद वह ऐक्शन कोरियोग्राफर बने। बाद में उन्होंने मशहूर ऐक्शन निर्देशक के तौर पर ख्याति हासिल की।

अपने बेटे अजय देवगन को अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड में पेश कर उन्होंने अपने सपने को पूरा किया। अजय देवगन आज बॉलीवुड के सर्वाधिक सफल और उत्कृष्ट अभिनेताओं में से एक हैं। वीरू ने 80 से अधिक फिल्मों में काम किया। साथ ही दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना और जीतेंद्र जैसे अभिनेताओं के लिए स्टंट किया। अजय देवगन की बतौर अभिनेता पहली फिल्म 1991 में ‘फूल और कांटे’ आई थी। इस फिल्म में उनका दो बाइकों पर खड़े होकर किया गया स्टंट वीरू के सबसे लोकप्रिय ऐक्शन दृश्यों में से एक है।

Previous articleडॉक्टर का आरोप- कनॉट प्लेस में कुछ लोगों ने धर्म पूछकर जबरदस्ती लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे
Next articleट्रोलर ने श्रीदेवी-बोनी कपूर से की अर्जुन और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते की तुलना, भड़के अभिनेता ने दिया ऐसा जवाब दिया कि यूजर को मांगनी पड़ी माफी