अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, अभिनेता ने फोटो शेयर कर कहा- परिवार का दिल टूट गया

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का सोमवार रात निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से पूरे देवगन परिवार में दुख का माहौल है। इस बात की जानकारी अभिनेता अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी है।

अजय देवगन

अजय देवगन ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने भाई की एक तस्‍वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, ‘मैंने कल रात अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके अचानक निधन ने हमारे परिवार का दिल तोड़ कर रख दिया है।’ अजय ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘फैमिली और मैं उनकी मौजूदगी को याद करेंगे। उनकी आत्‍मा के लिए प्रार्थना करें। महामारी के कारण हम पर्सनल प्रेयर मीट नहीं रखेंगे।’

अजय के इस ट्वीट पर उनके फैंस भी उनके भाई के निधन पर शोक जता रहे हैं। इसके अलावा अभिषेक बच्‍चन, बोनी कपूर, डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा समेत कई सिलेब्‍स ने भी श्रद्धांजलि दी है।

Previous articleCBSE Registration for Board Exams 2021: CBSE बोर्ड ने कक्षा 9वीं से 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की, माता-पिता इन बातों का रखें ध्यान
Next articleNobel Prize in Physics for 2020 awarded; One half to Roger Penrose and other half jointly to Reinhard Genzel and Andrea Ghez