सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। बड़े से बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री क्यों न हो लेकिन उनमें कोई ना कोई कमी ढूंढकर ट्रोलर्स उन्हें अपने निशाने पर ले लेते हैं। अब ट्रोलर्स की ताजा शिकार एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हुई हैं। हालांकि, वह पहले भी कई बार ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में मुंबई के एक रेस्ट्रॉन्ट में बच्चन परिवार डिनर के लिए पहुंचा था। यहां ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या का हाथ पकड़ रखा था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आराध्या का हाथ पकड़ने को लेकर ऐश्वर्य को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
लोगों का कहना था कि जब भी दोनों की साथ में तस्वीर आती है, उनका लगभग एक ही तरह का पोज होता है। ट्रोल्स ने कहा कि जब भी उनकी फोटोज सामने आती है तो, आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या से उलझी रहती हैं। बता दें कि, ऐश्वर्या अक्सर सार्वजनिक जगहों पर अपनी बेटी का हाथ पकड़ कर रखती हैं।
बता दें, इससे पहले भी सोशल मीडिया यूजर्स ने आराध्या का हाथ पकड़ने के लिए ऐश्वर्या को ट्रोल किया था। इसके बाद ऐक्ट्रेस ने इस पर रिऐक्ट करते हुए कहा था कि यह पुरानी खबर हो गई। उन्होंने कहा था कि अगर वह फोटोग्रॉफर्स को देखती हैं कि वे पीछे से फोटो के लिए आ रहे हैं तो मां होने के नाते वह आराध्या के लिए प्रटेक्टिव होंगी।