फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अपनी बोल्ड केमिस्ट्री को लेकर रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन एक बार फिर रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय का हॉट फोटोशूट हो रहा है वायरल ,जिसमें ऐश्वर्या रणबीर की गोद में सिर रखकर लेटी हैं। इस तस्वीर में ऐश्वर्या अपने हॉटेस्ट अवतार में नज़र आ रही हैं।
[Pic] Aishwarya Rai looking sizzling hot and Gorgeous wt Ranbir Kapoor for #AeDilHaiMushkil pic.twitter.com/9uMIIz8m8V
— Aishwarya Rai – FC (@FabulousAish) October 13, 2016
शूट के दौरान की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को ऐश्वर्या के फैंस क्लब ने गुरुवार को ट्विटर पर शेयर की है।
इस तस्वीर में रणबीर सोफे पर बैठे हुए हैं और ऐश्वर्या रणबीर की गोद में लेटी हुई हैं और उन्होंने सिर्फ सफेद रंग की शर्ट और बूट पहन रखे हैं। रणबीर उनके पैरों को देख रहे हैं।
बता दें कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में दोनों के 3 इंटीमेट सीन को सेंसर बोर्ड ने हटाने का निर्देश दिया है।