दक्षिण मुंबई में एयर इंडिया की बहुमंजिला इमारत में आज आग लग गयी। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि आग लगने की घटना बहुमंजिला इमारत की 22 वीं मंजिल पर हुयी।
इस घटना के तुरंत बाद, आठ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयीं और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल सूत्रों ने बताया कि यह इमारत बी प्लस जी प्लस 22 बेसमेंट प्लस ग्राउंड फ्लोर प्लस 22 फ्लोर: भवन था।
अभी तक आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बिल्डिंग में आग आखिर किस वजह से लगी और इसका दायरा कितना है। यह भी पता नहीं चल सका है कि आग लगने के समय बिल्डिंग में कोई मौजूद था या नहीं। विस्तृत ब्योरे का इंतजार किया जा रहा है।
Mumbai: Fire breaks out in the Air India building, Nariman Point. 4 fire tenders at the spot.
— ANI (@ANI) December 20, 2016