मुंबई: एयर इंडिया की इमारत में लगी आग, आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर

0

दक्षिण मुंबई में एयर इंडिया की बहुमंजिला इमारत में आज आग लग गयी। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि आग लगने की घटना बहुमंजिला इमारत की 22 वीं मंजिल पर हुयी।

इस घटना के तुरंत बाद, आठ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयीं और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Photo courtesy: dna

दमकल सूत्रों ने बताया कि यह इमारत बी प्लस जी प्लस 22 बेसमेंट प्लस ग्राउंड फ्लोर प्लस 22 फ्लोर: भवन था।

अभी तक आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बिल्डिंग में आग आखिर किस वजह से लगी और इसका दायरा कितना है। यह भी पता नहीं चल सका है कि आग लगने के समय बिल्डिंग में कोई मौजूद था या नहीं। विस्तृत ब्योरे का इंतजार किया जा रहा है।

Previous articleAjit Doval, Trump’s NSA-designate discuss Indo-US strategic ties
Next articleअरविंद केजरीवाल का ऐलान, ‘आप’ लड़ेगी मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव