तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एआईडीएमके की महासचिव जयललिता का 6 दिसंबर को निधन हो गया था। इसके बाद से पार्टी का नया महासचिव कौन होगा लगातार कयास लगाए जा रहे थे।
पार्टी ने गुरूवार को आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान किया कि जयललिता की करीबी शशिकला ही पार्टी की कमान संभालेंगी।
एआईएडीएमके के प्रवक्ता सी. पोन्नियन ने संवाददाताओं से कहा, “यह साफ है कि चिनम्मा (शशिकला) पार्टी की अगली महासचिव होंगी।
एआईडीएमके के प्रवक्ता ने कहा कि पूरी पार्टी, कार्यकर्ता और जनता चाहती है कि शशिकला को कमान मिले। वहीं, एआईडीएमके कई जिला यूनिट्स ने प्रस्ताव पास करके शशिकला को पार्टी का जनरल सेक्रटरी बनाए जाने की बात कही। कुछ किसान संगठनों के नेताओं ने भी शशिकला से मुलाकात करके उनसे सत्ता संभालने की गुजारिश की।
वहीं, एआईडीएमके लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुराई ने ‘सभी सांसदों की तरफ से’ शशिकला से कहा कि वह पार्टी की अगुआई करें क्योंकि जयललिता के गुजर जाने के बाद पार्टी के जनरल सेक्रटरी का पद खाली है। बता दें कि जयललिता सात बार जनरल सेक्रटरी चुनी गईं। आखिरी बार चुनाव अगस्त 2014 में हुए थे।