आगरा में रोगियों के लिए ठेले और कचरे के डिब्बों के लिए स्ट्रेचर

0

आगरा में मरीज़ों को शीर्ष अस्पतालों में से एक में ले जाने के लिए पड़ोसियों के ठेले का इस्तेमाल करना पड़  रहा है ।

इन मरीज़ों को अस्पतालों के एक डिपार्टमेंट से दुसरे डिपार्टमेंट ले जाने के लिए इस तरह के ठेलों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि स्ट्रेचर का इस्तेमाल कचरे के डिब्बों को ले जाने के लिए किया जा रहा है।

यह सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज का दृश्य जो देश का पहला मेडिकल स्कूल होने का दावा करता है।

अस्पताल के प्राचार्य ने पूछने पर कहा कि इस मुद्दे पर कार्यवाही होगी।

Previous articleDDCA gets selection panels, but how
Next articleलोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत 8 सांसदों के चुनावी खर्च ब्योरे में गड़बड़ी का मामला