आलोचनाओं के बाद अमिताभ बच्चन ने पान मसाला के विज्ञापन से खुद को किया अलग, कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर पैसे भी लौटाए

0

सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के एक विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने इस कंपनी के साथ प्रमोशन का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके प्रचार के लिए उन्हें जो राशि मिली थी, उन्होंने उसे भी वापस कर दिया है।

अमिताभ बच्चन

पान मसाला ब्रांड के प्रचार के लिए 79 वर्षीय अभिनेता को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उनके कई प्रशंसकों ने इसको लेकर निराशा जाहिर की थी। ‘अमिताभ बच्चन कार्यालय’ की ओर से जारी एक ब्लॉग पोस्ट में रविवार रात बताया गया कि वह अब इस प्रचार से जुड़े नहीं हैं। यही कारण है कि अमिताभ बच्चन ने इस विज्ञापन से खुद को अलग करने का फैसला किया।

अमिताभ बच्चन कार्यालय की ओर से जारी एक ब्लॉग पोस्ट में रविवार रात बताया गया कि वो अब इस प्रचार से जुड़े नहीं हैं। पोस्ट में कहा गया, “इस विज्ञापन के प्रसारण के कुछ दिन बाद बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इससे अलग हो गए। बच्चन जब इस ब्रांड से जुड़े थे तो उन्हें पता नहीं था कि यह विज्ञापन प्रतिबंधित उत्पाद से संबंधित विज्ञापन के तहत आता है।”

पोस्ट में बताया गया कि बच्चन ने अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) खत्म कर दिया और प्रचार के लिए मिली राशि को वापस कर दिया। पिछले महीने एक गैर सरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय तंबाकू उन्मून संगठन’ (नोट) ने बच्चन से अपील की थी कि वह पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा न बनें।

गौरतलब है कि, पिछले महीने जब अमिताभ बच्चन से उनके एक फैन जब ये पूछा कि उन्होंने पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन क्यों चुना, तो अमिताभ ने खुद सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा, “क्षमा प्रार्थी हूं। किसी भी बिजनेस में अगर किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां अगर बिजनेस है, तो उसमें हमें भी अपने बिजनेस के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से हां मुझे भी पैसा मिलता है।”

बता दें कि, अमिताभ बच्चन सोमवार (10 अक्टूबर) को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर चारों तरफ से बर्थडे विशेज मिल रही हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleउत्तराखंड: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य के साथ कांग्रेस में हुए शामिल
Next articleJSPL Foundation extends last date for the 4th edition of Rashtriya Swayamsiddh Samman nomination