ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह के बाद अब उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी NCB ने किया गिरफ्तार, दोनों ने कबूल की थी गांजा लेने की बात

0

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। NCB ने करीब 18 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात उनको गिरफ्तार किया। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को NCB आज कोर्ट में पेश कर सकती है।

इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार की शाम कॉमेडियन भारती सिंह को कथित रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स मारिजुआना (गांजा) रखने और इसका सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया था। शनिवार को एनसीबी की पूछताछ में भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने ड्रग्स लेने की बात स्वीकारी थी।

एनसीबी को भारती सिंह के घर से छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ भी मिला था। उनके पास से करीब 86 ग्राम मारिजुआना (गांजा) पाया गया था। एनसीबी शनिवार सुबह कॉमेडियन भारती सिंह के घर और कार्यालय में छापेमारी के बाद उन्हें और उनके पति को पूछताछ के लिए एनसीबी के कार्यालय ले गई थी।

Previous articleLIVE UPDATES: Former Assam CM Tarun Gogoi on life support after multi-organ failure
Next articleBharti Singh causes laughter riot on The Kapil Sharma Show hours after her arrest; mocks Indian Idol judge Neha Kakkar’s height; netizens link comedian’s arrest to mocking of Arnab Goswami