“RSS का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि व देश विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे”: किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला के बाद बोले राहुल गांधी

0

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने किसान नेता राकेश टिकैत के वाहन पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला करना सिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सब मिलकर संघ का सामना करेंगे और तीनों ‘कृषि विरोधी कानूनों’ को वापस कराके दम लेंगे।fbf

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राकेश टिकैत के काफिले पर हुए हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (3 अप्रैल) को ट्वीट किया, ‘‘उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!’’

गौरतलब है कि, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन राकेश टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस ‘हमले’ की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टिकैत ने शुक्रवार को अलवर में दो किसान रैलियों को संबोधित किया था।

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है कि अलवर में उनके काफिले पर हमला सुनियोजित था। टिकैत ने कहा कि भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर भाजपा के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।’ गहलोत के अनुसार, ‘भाजपा किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक़ में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी,अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जो शर्मनाक है।’

Previous articleउत्तर प्रदेश: मेरठ में ट्यूशन से लौट रही कक्षा 10वीं की छात्रा को अगवा करके गैंगरेप, पीड़िता ने जहर खाकर दी जान
Next articleराकेश टिकैत पर हुए हमले के आरोप में ABVP नेता समेत 16 लोग गिरफ्तार, भाजापा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू