फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर विवाद के बीच मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे धर्मा प्रोडक्शन के प्रतिनिधि

0

करण जौहर के निर्देशन की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर बढ़ रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहें हैं और इसी बीच फिल्म अगले सप्ताह रिलीज़ हो रही है। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने की वजह से कई संगठन इसके रिलीज़ का विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ऐलान किया है कि वे फिल्म को मल्टिप्लेसों में भी चलने नहीं देंगे।


फिल्म के रिलीज़ को लेकर पसोपेश के चलते करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के प्रतिनिधि के तौर पर निर्माता मुकेश भट्ट, अनुपमा चोपड़ा और फॉक्स स्टार प्रोडक्शन के सीईओ मुंबई पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर से मिलने मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, वे फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की मांग करेंगे। पिछले सप्ताह ही सिनेमा ओनर्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओईएआई) ने फैसला किया था कि देश के माहौल को देखते हुए फिल्म को महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के सिंगल स्क्रीन थिएटरों में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।

Previous articleChina defends Pak, US refrains from commenting on Modi’s ‘mothership’ remark
Next articleAe Dil Hai Mushkil makers meet Mumbai’s top cop for security to screen film