‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ की मुश्किलें बढ़ी, थिएटर मालिकों के संगठन ने पाक कलाकारों वाली फिल्म को नहीं दिखाने का फैसला किया

0

करन जौहर की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज से पहले ही मुश्किल में घिर गई है, क्योंकि थियेटरों मालिकों के एक संगठन ने पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्म को नहीं दिखाने का फैसला किया है।

सिनेमा ऑनर्स एसोशियसन के नितिन डतार ने आज दोपहर बैठक के बाद कहा, ‘हमने फैसला किया है कि हम इन (पाकिस्तानी कलाकारों वाली) फिल्मों को नहीं दिखाएंगे।’

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, करन जौहर की इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अहम भूमिका में हैं और उन्हीं को लेकर शिवसेना, एमएनएस सहित कई संगठनों ने उनकी फिल्म का विरोध करने का ऐलान किया था।

दरअसल पिछले महीने जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है और ये संगठन इन हालात में पाकिस्तान कलाकारों को काम नहीं देने की मांग कर रहे थे।

Previous articleFeminism’s time has come, says Chetan Bhagat
Next articleFocus on Anurag Thakur’s affidavit ahead of BCCI SGM