‘ऐ दिल है मुश्किल’ में शाहरुख खान के पर्दे पर आते ही नासिक का एक सिनेमाहॉल पटाखों की आवाज़ से गूंज उठा

1

शाहरूख खान के पास ऐसे फैन हैं जो उनके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। पर्दे पर आते ही शाहरुक के फैन हर बार कुछ ना कुछ तो अलग करते ही हैं लेकिन इस बार ऐ दिल है मुशकिल के वक्त उनके फैन्स ने कुछ अलग कर दिखाया

नासिक के एक सिनेमाघर में शाहरुख खान के पर्दे पर आते ही उनके फैन्स ने पटाखे जला कर अपनी खुशी का इज़हार किया ।

ट्वीटर पर शाहरुख के फैन द्वारा अपलोड किया गया ये विडियो बताता है कि शाहरुख की फैन फोलोइिंंग कितनी है और वो बॉक्स ऑपिस के आज भी शहंशाह है।

ऐ दिल है मुशकिल में शाहरुख खान का 3 मिनट का कैमियों रोल दो कारणों से चर्चा में था पहला तो ये कि उन्होने करन जौहर के साथ पूरे छ साल बाद काम किया है। करन के साथ उनकी पिछली फिल्म माई नेम इज़ खान थी।

और दूसरा ऐशर्वया के साथ उन्होने देवदास के बाद काम नहीं किया

विडियों को अपलोड करते हुए लोगों ने ट्वीट भी किया कि रईस रीलीज़ होगी तब क्या होगा

https://twitter.com/SRKianz/status/792074231903203328

Previous articleविचाराधीन कैदियों को मार गिराकर जेल प्रशासन ने छुपाई अपनी लापरवाही
Next articleCongress slams Modi for disrespecting Indira Gandhi’s martyrdom