सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के जरीए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री की कुछ तस्वीरें व वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहें है। बता दें कि, सलमान खान की यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म से भाग्यश्री रातों-रात स्टार बन गई थीं।
फोटो- images instagram by bhagyashreeभाग्यश्री 49 साल की हो चुकी हैं और इस उम्र में भी वह खुद को फिट रखने के लिए नियमीत रूप से एक्सरसाइज करती हैं। बता दें कि, 49 वर्षीय अभिनेत्री भाग्यश्री ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें व वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। इन वीडियो और तस्वीरों में वह एक्सरसाइज करते हुए नज़र आ रहीं है।
बता दें कि, भाग्यश्री के एक्सरसाइज की इन वीडियो को देखकर उनके फैन्स उनकी काफी सराहना कर रहें है। इसके साथ फैन्स ने तस्वीरों व वीडियो पर कमेंट्स करके बताया है कि वे आज भी पहले ही तरह बेहद खूबसूरत और फिट नजर आती हैं।
बता दें कि, 49 वर्षीय भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वे अपने फिटनेस, फैमिली, वेकेशन और फोटोशूट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि, भाग्यश्री ने साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह सलमान खान की हीरोइन बनी थीं। अपनी डेब्यू फिल्म के जरिए भाग्यश्री ने दर्शकों की वाहवाही के साथ-साथ कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
देखिए वीडियो :
49 साल की उम्र में भी खुद को ऐसे फिट रखती हैं बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री
49 साल की उम्र में भी खुद को ऐसे फिट रखती हैं बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्रीhttp://www.jantakareporter.com/hindi/actress-bhagya-shree-workout-pick-viral/179451/
Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 5 April 2018