साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेता विजय सेतुपति और उनकी टीम पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस घटना में कोई आहत नहीं हुआ, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच इस तरह के हमले से कर कोई हैरान है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि विजय अपनी टीम संग चल रहे होते हैं, तभी पीछे से दौड़ता हुआ शख्स आता है और उनपर हमला कर देता है। विजय सेतुपति अचानक हुए हमले के बाद चौंक जाते हैं। थोड़ी देर बाद वो संभलते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ के लोग आते हैं और मामले को संभालते हैं।
विजय सेतुपति पर हुए हमले का वीडियो पत्रकार जनार्धन कौशिक ने ट्वीट किया है। विजय सेतुपति के बारे में बताया जा रहा है कि वो बेंगलुरु किसी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे।
Actor #VijaySethupathi attacked at Bengaluru airport. Initial reports say the incident happened yesterday night. More details awaited… pic.twitter.com/07RLSo97Iw
— Janardhan Koushik (@koushiktweets) November 3, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के एक करीबी ने बताया कि घटना बुधवार की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अज्ञात हमलावर नशे की हालत में था और एयरपोर्ट पर उपद्रव कर रहा था। इस घटना के फौरन बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मामूली बहस भी छिड़ गई। हालांकि, अभी तक इस महले की कोई पुष्ट वजह सामने नहीं आई है।
बता दें कि विजय आखिरी बार ‘एनाबेले सेतुपति’ और ‘मास्टर’ में नजर आए थे। विजय सेतुपति ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटी भूमिकाओं से की थी, लेकिन साल 2009 में आई फिल्म ‘वेन्निला कबड्डी कुझु’ ने उन्हें बड़ा स्टार बना दिया।