मलयालम टीवी अभिनेता रवि वल्लातोल का 67 साल की उम्र में निधन

0

मलयालम फिल्म और टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता रवि वलाथोल का तिरुवनंतपुरम में अपने आवास पर निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। उनके निधन पर दक्षिण फिल्म उद्योग के साथ-साथ केरल की कई बड़ी हस्तियों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

रवि वल्लातोल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि उन्हें यादाश्त संबंधी समस्या थी और उनका लंबे समय से इस बीमारी के लिए तिरुअनंतपुरम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। रवि ने शनिवार 25 अप्रैल 2020 को अपने वाजूठाकाडू स्थित घर में आखिरी सांस ली। वह अपने पीछे अपनी पत्नी गीतालक्ष्मी को छोड़ गए हैं।

उन्होंने नाटक और ड्रामा के जरिए फिल्मों में एंट्री ली थी। रवि वलाथोल ने लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने बहुत से टीवी सीरियलों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।

रवि ने मलयाली फिल्मों में साल 1987 की फिल्म ‘स्वाति तिरुनाल’ से डेब्यू किया था। उन्होंने मशहूर फिल्ममेकर अदूर गोपालकृष्णन के साथ कई फिल्मों में काम किया था। मैथीलुकल, नालु पेन्नुगल, विधेयन और सामंतारंगल जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई थीं।

Previous articleअभिनेत्री उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला
Next articleJharkhand Police swiftly act to book communal fruit sellers, remove ‘VHP approved Hindu fruit shop’ banners