मलयालम फिल्म और टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता रवि वलाथोल का तिरुवनंतपुरम में अपने आवास पर निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। उनके निधन पर दक्षिण फिल्म उद्योग के साथ-साथ केरल की कई बड़ी हस्तियों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि उन्हें यादाश्त संबंधी समस्या थी और उनका लंबे समय से इस बीमारी के लिए तिरुअनंतपुरम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। रवि ने शनिवार 25 अप्रैल 2020 को अपने वाजूठाकाडू स्थित घर में आखिरी सांस ली। वह अपने पीछे अपनी पत्नी गीतालक्ष्मी को छोड़ गए हैं।
उन्होंने नाटक और ड्रामा के जरिए फिल्मों में एंट्री ली थी। रवि वलाथोल ने लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने बहुत से टीवी सीरियलों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।
Popular #Malayalam TV serial actor Ravi Vallathol passed away at his residence, in #Thiruvananthapuram on Saturday. He was 67 and is survived by his wife. pic.twitter.com/pc4geRNAI3
— IANS Tweets (@ians_india) April 25, 2020
रवि ने मलयाली फिल्मों में साल 1987 की फिल्म ‘स्वाति तिरुनाल’ से डेब्यू किया था। उन्होंने मशहूर फिल्ममेकर अदूर गोपालकृष्णन के साथ कई फिल्मों में काम किया था। मैथीलुकल, नालु पेन्नुगल, विधेयन और सामंतारंगल जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई थीं।