उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती पर ‘असंवेदनशील मजाक’ को लेकर यूजर्स के निशाने पर आए अभिनेता रणदीप हुड्डा, लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

0

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है। वायरल वीडियो में रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर ‘बेहद गंदा मजाक’ बनाते हुए दिख रहे है।

रणदीप हुड्डा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ सेक्सिस्ट व जातिवादी टिप्पणी के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में रणदीप हुड्डा ‘मैं बहुत गंदा मज़ाक कहने जा रहा हूं’ बोलकर पूर्व सीएम मायावती को लेकर टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो में रणदीप हु्ड्डा कहते हैं कि वह एक ‘डर्टी जोक’ सुनाएंगे। आगे रणदीप कहते हैं, ‘मिस मायावती 2 बच्चों के साथ गली में जा रही थीं। वहां खड़े एक व्यक्ति ने उनसे पूछा- क्या ये दोनों बच्चे जुड़वां हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा- नहीं, यह 4 साल का है और वह 8 साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।’

मायावती के बारे में अपनी इन टिप्पणियों को लेकर अभिनेता लोगों के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने मजाक को ‘सेक्सिस्ट’ और ‘जातिवादी’ करार दिया। हुड्डा को आपत्तिजनक मजाक बनाने के लिए फटकार लगाई जा रही है। लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद रणदीप हुड्डा से माफी मांगे जाने की भी डिमांड कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleIMA उत्तराखंड ने रामदेव को भेजा 1,000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस, 15 दिनों में लिखित माफी मांगने को कहा
Next articleलखनऊ: समाचार चैनल के कर्मचारी से मारपीट के आरोप में अस्पताल का मालिक गिरफ्तार