बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है। वायरल वीडियो में रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर ‘बेहद गंदा मजाक’ बनाते हुए दिख रहे है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ सेक्सिस्ट व जातिवादी टिप्पणी के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में रणदीप हुड्डा ‘मैं बहुत गंदा मज़ाक कहने जा रहा हूं’ बोलकर पूर्व सीएम मायावती को लेकर टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो में रणदीप हु्ड्डा कहते हैं कि वह एक ‘डर्टी जोक’ सुनाएंगे। आगे रणदीप कहते हैं, ‘मिस मायावती 2 बच्चों के साथ गली में जा रही थीं। वहां खड़े एक व्यक्ति ने उनसे पूछा- क्या ये दोनों बच्चे जुड़वां हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा- नहीं, यह 4 साल का है और वह 8 साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।’
मायावती के बारे में अपनी इन टिप्पणियों को लेकर अभिनेता लोगों के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने मजाक को ‘सेक्सिस्ट’ और ‘जातिवादी’ करार दिया। हुड्डा को आपत्तिजनक मजाक बनाने के लिए फटकार लगाई जा रही है। लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद रणदीप हुड्डा से माफी मांगे जाने की भी डिमांड कर रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
This is no exception or aberration. This is bloody Mainstream. This is from @IndiaToday conclave. Shit of a man @RandeepHooda is cracking “dirty jokes” on one of the tallest leaders of Indian democracy. @aroonpurie you provided platform to this pig! Shame. #Casteist_Termites https://t.co/tRtcGqw0AQ
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) May 25, 2021
Not a "joke" @RandeepHooda . You notice no one makes "jokes" saying a male politician is too ugly to f***? You are doing what casteist, misogynist, insecure turds do when confronted with women whose strength they fear: attack the woman as unattractive. https://t.co/F4WsmDLbCw
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) May 25, 2021
i have to be honest i did not get the joke at all, because my mind cannot comprehend such disgusting comments, i asked a lot of my friends and they said it’s inappropriate so i uploaded.
— Agatha Srishtie ???? please DM with SOS tweets (@SrishtyRanjan) May 25, 2021
Bollywood actor Randeep Hooda now making sexist remarks on Mayawati. He has also bragged about his upper-caste pride in the past. How does this country have the audacity to make such casteist & sexist remarks about a Dalit woman? Must be called out!pic.twitter.com/YxIrGeoPuX
— Sankul Sonawane (@Sankul333) May 25, 2021
What is more shocking is the utter confidence with which Randeep Hooda @RandeepHooda cracks this degenerate and vulgar casteist and sexist joke about Mayawati, one of the tallest leaders of the country. https://t.co/2XFRHasgT4
— Nissim Mannathukkaren നിസ്സിം മണ്ണത്തൂക്കാരൻ (@nmannathukkaren) May 25, 2021