बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है। अभिनेता के खिलाफ लोगों में इतना गुस्सा था कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी हैशटैग #ArresteRandeepHoda (गलत स्पेलिंग के साथ) ट्रेंड हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अभिनेता रणदीप हुड्डा का यह वीडियो नौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है। एक मीडिया घराने द्वारा 2012 में आयोजित एक कार्यक्रम का यह 43 सेकेंड का वीडियो है जिसे ट्विटर पर एक व्यक्ति ने साझा किया। इस वीडियो में हुड्डा ने एक चुटकुला सुनाया जिसे जातिवादी एवं कामुक बताया जा रहा है और वह दर्शकों के बीच अकेले हंस रहे हैं। नौ वर्ष बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है कि ‘‘राधे’’ के अभिनेता ने एक शक्तिशाली महिला नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणियां की हैं।
वीडियो में रणदीप हुड्डा ‘मैं बहुत गंदा मज़ाक कहने जा रहा हूं’ बोलकर पूर्व सीएम मायावती को लेकर टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में रणदीप हु्ड्डा कहते हैं कि वह एक ‘डर्टी जोक’ सुनाएंगे। आगे रणदीप कहते हैं, ‘मिस मायावती 2 बच्चों के साथ गली में जा रही थीं। वहां खड़े एक व्यक्ति ने उनसे पूछा- क्या ये दोनों बच्चे जुड़वां हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा- नहीं, यह 4 साल का है और वह 8 साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।’
Dear @UNEP @BonnConvention why this sexist and casteist @RandeepHooda is still your brand ambassador? He is a criminal. Listen this video. #ArresteRandeepHooda https://t.co/tRtcGqw0AQ
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) May 27, 2021
मायावती के बारे में अपनी इन टिप्पणियों को लेकर अभिनेता लोगों के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने मजाक को ‘सेक्सिस्ट’ और ‘जातिवादी’ करार दिया। हुड्डा को आपत्तिजनक मजाक बनाने के लिए फटकार लगाई जा रही है। अभिनेता के खिलाफ लोगों में इतना गुस्सा था कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी हैशटैग #ArresteRandeepHoda (गलत स्पेलिंग के साथ) ट्रेंड हो रहा है। लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद रणदीप हुड्डा से माफी मांगे जाने की भी डिमांड कर रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
I support this trend. #ArresteRandeepHooda
— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) May 27, 2021
रणदीप हुडा के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए l
उनकी बातों से उनकी निहायत घटिया सोच और नजरिए का पता चलता है #ArresteRandeepHooda
— Mahesh Malviya (@MaheshM59911571) May 28, 2021
A casteist is a rabid animal, shouldn’t be allowed to roam around freely.
Arrest all casteist…#ArresteRandeepHooda— Deeksha Nitin Raut (@DeekshaNRaut) May 27, 2021
Dalit women bodies ain’t jokes anymore ????. @MumbaiPolice @NCSC_GoI pls take cognisance. #ArresteRandeepHooda https://t.co/F1zqG4GMTP
— Vikraman R (@RVikraman) May 27, 2021
रणदीप हुड्डा की गिरफ्तारी जरूरी है. बहुत घटिया सोच है. शर्मनाक!#ArresteRandeepHooda
— Dinesh Farmer (@DineshKaushik_) May 28, 2021